मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने आइटीआइ ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती 2026 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत विभित्र ट्रेड में कुल 1120 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। esb.mp.gov.in या www.mponline.gov.in पर जाएं। प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा - 2026 के लिंक पर क्लिक कर आवेदन करें।
योग्यता:- प्रत्येक ट्रेड के अनुसार शैक्षणिक-तकनीकी योग्यता अंलग-अलग निर्धारित की गई है। सामान्य रूप से उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (10वीं) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। तकनीकी योग्यता के तौर पर अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में आइटीआइ प्रमाणपत्र (एनसीवीटी/एससीवीटी) होना चाहिए। इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय-पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में डिग्री-डिप्लोमा धारक उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं।
आयु सीमा:- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
चयन प्रक्रिया:- चयन दो चरणों में होगा। पहले में कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जो 100 अंकों की ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ परीक्षा होगी। इसमें प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार होगी। मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वालों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा। दूसरा चरण दस्तावेज सत्यापन का होगा, जिसका आयोजन कौशल विकास निदेशालय द्वारा किया जाएगा।
शुल्कः- अनारक्षित वर्ग को प्रति पेपर 500 रुपए देने होंगे। अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग श्रेणी के (केवल मध्य प्रदेश निवासी) उम्मीदवारों को 250 रुपए शुल्क देना होगा।
