Sunday, November 23, 2025

समझें रिश्तेदार की जानकारी के आधार पर कैसे भरना है गणना पत्रक

2025 की सूची में नाम है लेकिन 2003 की सूची में नाम नहीं होने पर रिश्तेदार के आधार पर गणना पत्रक ऐसे भरें


  • पहले भाग में  निर्धारित स्थान पर नया फोटो लगाए, लेकिन यह अनिवार्य नहीं है।
  • उसके बाद दूसरे भाग में आपको अपनी सामान्य जानकारी- आपकी जन्म तारीख, आपका मोबाइल नं., आपकी आधार संख्या, पिता का नाम एवं उनका ईपिक नं.(वोटर कार्ड नंबर), माता का नाम एवं उनका ईपिक नं.(वोटर कार्ड नंबर), पति या पत्नि का नाम एवं उनका ईपिक नं.(वोटर कार्ड नंबर)
  • तीसरे भाग में पिछली एसआइआर यानी वर्ष 2003 की मतदाता सूची में यदि आपका नाम नहीं है तो आपके पिता/या माता की/रिश्तेदार की जानकारी यहां हम पिता (विजय कुमार) की जानकारी के आधार पर जानकारी (सीधे हाथ यानी दायें कालम को भरना है) भरना है-  नाम (विजय कुमार) एवं ईपिक नं.(वोटर कार्ड नंबर), रिश्तेदार का नाम (विजय कुमार के पिता का नाम) एवं रिश्ता (पिता), जिला (2003 के अनुसार), राज्य का नाम (2003 के अनुसार), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम (2003 के अनुसार), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या (2003 के अनुसार), भाग संख्या (2003 के अनुसार), क्रम संख्या (2003 की मतदाता सूची में आपका क्रमांक नं.) 


इन बातों का भी रखें अनिवार्य रूप से ध्यान


  • पत्रक के तीसरे भाग को भरने के लिए आपके पास यह जानकारी पहले से होनी चाहिए कि वर्ष 2003 की सूची में मतदाता की मैपिंग कैसे की गई थी।
  • चौथे भाग में मतदाता या उसकी अनुपस्थिति में उसके परिवार के किसी सदस्य के हस्ताक्षर अवश्य करवाएं। यदि सदस्य के हस्ताक्षर करवा रहे है तो उसका मतदाता से नाम एवं रिश्ता भी लिखा जाना अनिवार्य है। 

समझें स्वयं की जानकारी के आधार पर कैसे भरना है गणना पत्रक

मतदाता का नाम 2025 व 2003 दोनों सूची में दर्ज हैं तो स्वयं की जानकारी के आधार ऐसे भरें गणना पत्रक

  • पहले भाग में  निर्धारित स्थान पर नया फोटो लगाए, लेकिन यह अनिवार्य नहीं है।
  • उसके बाद दूसरे भाग में आपको अपनी सामान्य जानकारी- आपकी जन्म तारीख, आपका मोबाइल नं., आपकी आधार संख्या, पिता का नाम एवं उनका ईपिक नं.(वोटर कार्ड नंबर), माता का नाम एवं उनका ईपिक नं.(वोटर कार्ड नंबर), पति या पत्नि का नाम एवं उनका ईपिक नं.(वोटर कार्ड नंबर)
  • तीसरे भाग में पिछली एसआइआर यानी वर्ष 2003 की मतदाता सूची में यदि आपका नाम है तो उसकी जानकारी (उल्टे हाथ यानी बाएं कालम को भरना है)- आपका नाम एवं ईपिक नं.(वोटर कार्ड नंबर), रिश्तेदार का नाम (पिता का नाम) एवं रिश्ता (पिता), जिला (2003 के अनुसार), राज्य का नाम(2003 के अनुसार), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम(2003 के अनुसार), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या(2003 के अनुसार), भाग संख्या(2003 के अनुसार), क्रम संख्या(2003 की मतदाता सूची में आपका क्रमांक नं.)    


इन बातों का भी रखें अनिवार्य रूप से ध्यान

  • पत्रक के तीसरे भाग को भरने के लिए आपके पास यह जानकारी पहले से होनी चाहिए कि वर्ष 2003 की सूची में मतदाता की मैपिंग कैसे की गई थी।
  • चौथे भाग में मतदाता या उसकी अनुपस्थिति में उसके परिवार के किसी सदस्य के हस्ताक्षर अवश्य करवाएं। यदि सदस्य के हस्ताक्षर करवा रहे है तो उसका मतदाता से नाम एवं रिश्ता भी लिखा जाना अनिवार्य है। 

ऐसे ढूंढ़े 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम

बता दें कि एसआइआर के लिए सिर्फ 12 दिन शेष रह गये है। जानकारी के अभाव में मतदाता पत्रक नहीं भर जा रहे है। गणना पत्रक भरने में सबसे बड़ी दिक्कत वर्ष 2003 की सूची में शामिल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक, भाग संख्या और मतदाता क्रमांक दर्ज करने में आ रही है। इसे लेकर भोपाल के निवासियों के लिए आनलाइन पोर्टल https://sirbhopal.com और भोपाल में बाहर से आकर निवास करने वालों के लिए https://voters.eci.gov.in जारी किया गया है, जिसमें आप स्वयं अपना व रिश्तेदारों का नाम देखकर जानकारी भर सकते है। इस लिंक पर जाने के लिए नीचे कुछ दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं, जो आपकी सहायता करने में सहायक साबित होंगे। 


https://sirbhopal.com पर जाकर ऐसे ढूंढ़े 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम

  • इंटरनेट पर मतदाता सेवा पोर्टल https://sirbhopal.com पर जाएं। यहां आपको तीन आप्शन दिखेंगे।
  • पहला आप्शन- वर्ष 2003 में अगर आप भोपाल जिले में निवासरत थे तो नीचे दिए फार्म में अपनी जानकारी खोजे। फिर इसमें दी गई जानकारी भेरें।
  • दूसरी आप्शन- मोहल्ला/कालोनी के आधार पर 2003 का मतदान केंद्र पता करें। इसमें विधानसभा चुनकर मोहल्ला/कालोनी के आधार पर मतदान केंद्र खोजा जा सकता है।
  • तीसरा आप्शन- 2003 मतदाता सूची की पीडीएफ। इसमें वर्ष 2003 में आप म.प्र. में निवासरत थे तो नीचे दिए गए फार्म से अपनी वोटर लिस्ट की पीडिएफ खोजी जा सकती है। इसमें जिला, विधानसभा और मतदान केंद्र का नाम भरकर सूची निकाली जा सकती है। 


https://voters.eci.gov.in पर जाकर ऐसे ढूंढ़े 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम

  • इंटरनेट पर मतदाता पोर्टल https://voters.eci.gov.in पर जाएं।
  • पोर्टल पर दिए गए सर्च योर नेम इन लास्ट एसआइआर पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद राज्य वाले कालम में अपने प्रदेश को चिन्ह्रित करें।
  • अगले कालम में अपना जिला, फिर विधानसभा क्षेत्र और मतदान केंद्र दर्ज करें। 
  • इसके बाद व्यू पर क्लिक करें, जिससे पोर्टल पर आपके विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र की मतदाता सूची सामने आ जाएगी। इसमें आप आसानी से अपने स्वजन व रिश्तेदारों के नाम देख सकेंगे।

Sunday, November 9, 2025

Bhopal news: आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

गृह मंत्रालय, भारत सरकार और राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी, भोपाल ने तीन नए आपराधिक कानूनों पर 8-9 नवंबर, 2025 को भोपाल में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें आपराधिक न्याय प्रणाली के तीन प्रमुख स्तंभों - न्यायपालिका, अभियोजन और पुलिस - पर चर्चा की गई। सम्मेलन के रिसोर्स पर्सन्स को शैक्षणिक संस्थानों और सेवारत वरिष्ठ अधिवक्ताओं से चुना गया था।


दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन ने एक अनूठा और अमूल्य मंच प्रदान किया जहाँ आपराधिक न्याय प्रणाली के तीन प्रमुख स्तंभ - पुलिस, अभियोजन और न्यायपालिका - एक साथ आए।इस सम्मेलन के एजेंडे में नए आपराधिक कानूनों के तहत शुरू किए गए मूलभूत सुधारों, वैज्ञानिक जाँच के लिए तकनीक-केंद्रित दृष्टिकोण, न्यायिक प्रक्रिया में डिजिटल परिवर्तन, डिजिटल साक्ष्यों के संचालन, अभियोजन निदेशालय की भूमिका और समयबद्ध न्याय प्रदान करने के लिए एक प्रभावी तंत्र के रूप में तैयार की गई नई समय-सीमाओं पर गहन चर्चा शामिल थी। कार्यक्रम में व्यावहारिक केस स्टडी, इंटरैक्टिव सत्र, प्रख्यात कानूनी विशेषज्ञों, न्यायपालिका और पुलिस के साथ विचार-विमर्श और विकसित किए गए डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का व्यावहारिक अनुभव भी शामिल था।


उल्लेखनीय है कि 26 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा ई-साक्ष्य, 24 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा ई-समन, 20 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 16 माननीय उच्च न्यायालयों द्वारा न्याय-श्रुति और 28 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा दंड के रूप में सामुदायिक सेवा पर अधिसूचनाएं जारी की गई हैं।


नए आपराधिक कानूनों के अंतर्गत, 15,30,790 पुलिस अधिकारियों, 12,100 अभियोजन अधिकारियों, 43,941 कारागार अधिकारियों, 3,036 फोरेंसिक वैज्ञानिकों और 18,884 न्यायिक अधिकारियों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है।


आज तक, भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत लगभग 50 लाख FIR दर्ज की गई हैं। 33 लाख से अधिक आरोप पत्र या अंतिम रिपोर्ट दायर की गई हैं और 22 लाख साक्ष्य आईडी बनाई गई हैं। 14 लाख से अधिक पीड़ितों को डिजिटल सूचनाओं के माध्यम से automated केस अपडेट प्राप्त हुए हैं। 01 जुलाई 2024 से 38 हजार से अधिक जीरो एफआईआर दर्ज की गईं।

filmi news: इस साल सबसे ज्यादा कलेक्शन जुटाने वाली टॉप 10 भारतीय फिल्में

इस साल के दो महीने भी नहीं बचे हैं और फिर साल 2025 भी विदा ले लेगा। बीते दस महीनों में कई भारतीय फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। सिनेमा और फिल्मों के लिहाज से यह वर्ष ठीक रहा है। टॉप 10 की लिस्ट में साउथ फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने बॉलीवुड फिल्म 'छावा' को पीछे छोड़ते हुए पहले पायदान पर पहुंच गई है। वैसे अभी दो महीने है देखना होगा क्या कोई आगे निकल पाता है। 


इस लिस्ट में अगर बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो सिर्फ चार फिल्में ही जगह बना पाई हैं। विक्की कौशल अभिनीत फिल्म छावा, सैयारा, वॉर-2 के अलावा आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का नाम भी लिस्ट में है, जो दसवें नंबर पर है। वहीं, साउथ की छह फिल्में लिस्ट में हैं। ऐसे में अभी तक साउथ आगे हैं। 


टॉप 10 भारतीय फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन लिस्ट

  1. कांतारा चैप्टर 1- 867 करोड़ रूपए
  2. छावा- 809 करोड़ रूपए
  3. कुली- 675 करोड़ रूपए
  4. सैयारा- 580 करोड़ रूपए
  5. वॉर 2- 351 करोड़ रूपए
  6. महावतार नरसिम्हा- 325 करोड़ रूपए
  7. लोका चैप्टर 1- 302 करोड़ रूपए
  8. दे कॉल हित ओजी- 300 करोड़ रूपए
  9. एल 2 एम्पुरान- 268 करोड़ रूपए
  10. सितारें जमीन पर- 267 करोड़ रूपए

Thursday, November 6, 2025

Bihar election news: 3 करोड़ से अधिक वोटरों ने डाला वोट

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। पहले चरण में 3 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने 45 हजार से ज्यादा वोटिंग सेंटर्स पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार गुंजियाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस चुनाव में पिछली बार की तुलना में कम संख्या में ईवीएम (ईवीएम) को बदला गया है। उन्होंने बताया कि इस बार 1.21 प्रतिशत बैलेट यूनिट्स को बदला गया, जबकि 2020 के चुनाव में यह संख्या 1.87 प्रतिशत थी। इसी तरह कंट्रोल यूनिट्स में इस बार 1.34 प्रतिशत बदलाव किया गया, जबकि 2020 में यह आंकड़ा 1.77 प्रतिशत था।


गुंजियाल ने कहा कि वीवीपैट मशीनों में भी इस बार कम बदलाव की आवश्यकता पड़ी। इस चरण में 2.92 प्रतिशत वीवीपैट मशीनों को बदला गया, जबकि 2020 में यह संख्या 4.9 प्रतिशत थी। उन्होंने बताया कि यह दर्शाता है कि इस बार की मतदान प्रक्रिया पहले से अधिक सुचारू रही और तकनीकी समस्याओं में उल्लेखनीय कमी आई है। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि मतदान में महिलाओं की विशेष भागीदारी रही।


बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुछ जगहों पर अभी भी मतदान जारी है और हम डेटा अपडेट कर रहे हैं। वर्तमान में मतदान का आंकड़ा 64.46 फीसदी है। सब कुछ अपडेट होने के एक घंटे में हम अंतिम प्रेस नोट जारी करेंगे। महिला मतदाताओं की भागीदारी बहुत अच्छी रही है। मतदान के दौरान 165 बैलेट यूनिट, 169 कंट्रोल यूनिट और 480 वीवीपैट बदले गए।


उन्होंने आगे कहा कि शहरी क्षेत्रों में लगभग 8,609 मतदान केंद्र थे। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में 36,733 मतदान केंद्र थे। पहले चरण में कुल 1,314 उम्मीदवार थे, जिसमें 1,192 पुरुष और 122 महिला उम्मीदवार थे। पूर्ण रूप से महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 926 थी। वहीं पीडब्ल्यूडी मतदान कर्मियों द्वारा संचालित केंद्रों की संख्या 107 थी। सभी मतदान केंद्रों से लाइव टेलीकास्टिंग हुई। इस दौरान जितनी भी शिकायतें आईं, उनका निस्तारण किया गया। बक्सर के ब्रह्मपुर, फतुहा और सूर्यगढ़ा के कुछ मतदान केंद्रों में बहिष्कार की सूचना मिली थी।


एडीजी कुंदन कृष्णन ने चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर बताया कि ऐसी दो-तीन घटनाएं सामने आई हैं। लखीसराय के खुरियारी गांव में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को गांव वालों के विरोध का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि सड़कें खराब हैं और कीचड़ है, और यह भी आरोप है कि उन पर कीचड़ फेंका गया। हाथापाई भी हुई। हालांकि, डीएम और एसपी तुरंत मौके पर पहुंचे और डिप्टी सीएम को वहां से सुरक्षित निकाल लिया। दूसरी घटना सारण से रिपोर्ट हुई, मौजूदा विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला हुआ। किसी के घायल होने की खबर नहीं है।


उन्होंने आगे कहा कि यह कहा जा सकता है कि वोटिंग शांतिपूर्ण रही। यह रात में कड़ी पेट्रोलिंग और चेकिंग की वजह से हुआ। एमसीसी लागू होने के बाद, बाहर से आए सिक्योरिटी पर्सनल, बिहार पुलिस भी थी, एक रिकॉर्ड बनाया गया, एक महीने में कुल 850 अवैध हथियार, 4,000 गोलियां बरामद की गईं, यह एक बड़ा अभियान था। फायरिंग की कोई घटना रिपोर्ट नहीं हुई। दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान भी यही फोर्स रहेगी।

विकास की नई गाथा सारंगपुर में तीन ग्रामों को लगभग 3 करोड़ 86 लाख रूपये की सौगात

विकास और जनसेवा के पथ पर अग्रसर सारंगपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आयोजित “आयुष्मान आरोग्य – मंदिर आरोग्यं परम धनम्” कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र के ग्राम बालोडी, ब्यावरामांडू और भूमका को लगभग 3 करोड़ 86 लाख रूपये की बहुमूल्य विकास सौगात समर्पित की गई। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह संकल्प लिया है हर घर विकास की गंगा बह रही है। स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचा किसी भी समृद्ध समाज की रीढ़ होते हैं। प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएँ उसके गाँव के स्तर पर ही उपलब्ध हों। स्वस्थ नागरिक ही सशक्त समाज और समृद्ध भारत की नींव हैं।


ग्राम बालोडी में लगभग एक करोड़ 20 लाख रूपये की सौगात

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र, पुलिया निर्माण कार्य एवं सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया। यह स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीण नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करेगा और “स्वस्थ नारी – सशक्त भारत” के संकल्प को मूर्त रूप देगा।


ग्राम ब्यावरामांडू में लगभग 96 लाख रूपये की सौगात

ग्राम ब्यावरामांडू में आयुर्वेदिक आयुष औषधालय, सामुदायिक भवन, और पुलिया निर्माण सहित अनेक विकास कार्यों की सौगात समर्पित की गई। राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने कहा कि आयुष औषधालय ग्रामीण अंचलों में पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को सशक्त बनाकर जन-जन को प्राकृतिक और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराएगा। यह भारत की प्राचीन चिकित्सा विरासत को आधुनिक स्वरूप में पुनर्जीवित करने का प्रयास है।”


ग्राम पंचायत भूमका मेंलगभग एक करोड़ 70 लाख रूपये की सौगात

ग्राम पंचायत भूमका में राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने श्री भूमिकेश्वर महादेव जी की पूजा-अर्चना एवं आरती कर आशीर्वाद प्राप्त करने के पश्चात नव निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र, सी.सी. रोड, टीन शेड, नालियाँ, आंगनबाड़ी भवन एवं पंचायत भवन सहित अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्‍होंने कहा कि उप स्वास्थ्य केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराएगा।जिससे गाँव के लोग छोटी-छोटी बीमारियों के उपचार के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। आंगनबाड़ी भवन बाल विकास, पोषण एवं मातृ-शिशु कल्याण की दिशा में सशक्त केंद्र बनेगा, वहीं पंचायत भवन ग्राम की प्रशासनिक एवं जनसहभागिता की आत्मा बनकर विकास योजनाओं के संचालन का आधार बनेगा। इस दौरान कार्यक्रमों में जनपद अध्यक्ष श्री देव नागर, मंडल अध्यक्ष श्री गिरिवर भंडारीबड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारीएवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.