Monday, January 19, 2026

UP News: उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में इंडिया चिप प्रा. लि., एसेंट सर्किट प्रा. लि., अंबर इंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड को औद्योगिक इकाइयों तथा बोधिसत्व चैरिटेबल ट्रस्ट को मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि आवंटन पत्र प्रदान किए।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्यमियों से संवाद करते हुए कहा कि बीते साढ़े 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश ने नीति स्थिरता, सुशासन और त्वरित कार्य निष्पादन के माध्यम से अभूतपूर्व औद्योगिक परिवर्तन किया है। आज उत्तर प्रदेश केवल संभावनाओं का नहीं, बल्कि ठोस परिणामों का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने कहा कि यह समय उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए गोल्डन टाइम है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘उद्योग प्रथम, निवेश प्रथम’ की नीति के चलते उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशकों के लिए स्थिर, सुरक्षित और विश्वसनीय गंतव्य बनकर उभरा है। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से 45 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 15 लाख करोड़ रुपए के प्रस्ताव धरातल पर उतर चुके हैं। जल्द ही पांच लाख करोड़ रुपए से अधिक के प्रस्ताव भी जमीन पर उतारे जाएंगे।


सीएम योगी ने कहा कि मजबूत सुरक्षा व्यवस्था और कानून का राज होने के कारण निवेशक उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित हो रहे हैं। प्रदेश में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतरीन कनेक्टिविटी विकसित की गई है। यहां देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। सिक्सलेन और फोरलेन इंटर-इंटरस्टेट कनेक्टिविटी का विस्तार किया गया है और हर जनपद मुख्यालय को फोर लेन से जोड़ा गया है।


उन्होंने बताया कि देश के कुल एक्सप्रेसवे का 55% हिस्सा उत्तर प्रदेश में है। प्रदेश सर्वाधिक शहरों में मेट्रो का संचालन कर रहा है। दिल्ली-मेरठ के बीच रैपिड रेल सेवा शुरू की गई है। उत्तर प्रदेश शीघ्र ही जेवर में अपना पांचवां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा शुरू करने जा रहा है, जो यात्री परिवहन के साथ-साथ कार्गो परिवहन का भी बड़ा केंद्र बनेगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निवेश प्रक्रिया को तकनीक के माध्यम से सरल बनाया गया है। निवेशकों की सहायता के लिए 118 उद्यमी मित्र कार्य कर रहे हैं। इंसेंटिव वितरण की प्रक्रिया भी समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही है। तेज निर्णय, सुशासन और पारदर्शी कार्यप्रणाली के चलते यीडा एक बेहतरीन निवेश सर्किट के रूप में विकसित हुआ है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर चिप के निर्माण और उत्पादन में निजी क्षेत्र की भागीदारी तेजी से बढ़ रही है। एचसीएल फॉक्सकॉम-इंडिया चिप प्रा. लि. और एसेंट सर्किट प्रा. लि. जैसे उपक्रमों से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में अंबर इंटरप्राइजेज लिमिटेड का निवेश भी महत्वपूर्ण साबित होगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में बनने वाले कुल मोबाइल फोन का 55% उत्पादन अकेले उत्तर प्रदेश में हो रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप ट्रेंड मैनपॉवर तैयार करना बेहद जरूरी है और इस दिशा में यीडा को सक्रिय भूमिका निभानी होगी।


सीएम योगी ने कहा कि श्रम सुधारों के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश देश का अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। इस अवसर पर अधिकारियों ने उन्हें अवगत कराया कि इंडिया चिप प्रा. लि. को यीडा क्षेत्र में 48 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। यह कंपनी एचसीएल फॉक्सकॉम का संयुक्त उपक्रम है और इसके तहत सेमीकंडक्टर चिप का उत्पादन किया जाएगा। इसमें 3706.15 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है।


एसेंट सर्किट प्रा. लि. को सेक्टर-10 स्थित इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में 16 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। कंपनी द्वारा 3250 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा, जिसमें फ्लेक्सिबल पीसीबी और सेमीकंडक्टर सब्सट्रेट्स का उत्पादन होगा। अंबर इंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड को सेक्टर-08 में 100 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। इस परियोजना में 3532 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा, जिससे 1500 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। कंपनी कॉपर क्लेड लेमिनेट्स, पीसीबी असेंबली, कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक्स और अप्लायंसेज का उत्पादन करेगी।


बोधिसत्व चैरिटेबल ट्रस्ट को सेक्टर-17ए में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए 20.50 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। इस परियोजना में 532.18 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।


इस अवसर पर निवेशकों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर उत्साहित हैं। सरकार और प्राधिकरण की ओर से उन्हें हरसंभव सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश में विकास कार्य सबसे तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं।

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.