महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान म.प्र. द्वारा सत्र 2026-27 के लिए वर्तमान में प्रचलित पाठ्यक्रम के आधार पर प्रदेश के शासकीय/आदर्श संस्कृत विद्यालय/अशासकीय संस्कृत विद्यालय/शासकीय संस्कृत महाविद्यालय/परम्परागत सामान्य संस्कृत विद्यालय एवं प्राच्य आवासीय संस्कृत विद्यालय (छात्रावास युक्त) संस्कृत विद्यालयों को संस्थान से नवीन सम्बद्धता प्राप्त करने के लिये अथवा सम्बद्धता नवीनीकरण के लिये सोमवार दिनांक 05 जनवरी 2026 से आवेदन की प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रारंभ हो गई है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। दिनांक 30 जनवरी तक संबंधित शालाओं द्वारा एमपी ऑनलाइन पर नवीन सम्बद्धता/सम्बद्धता नवीनीकरण आवेदन करने के बाद 15 फरवरी 2026 तक आवेदन की हार्डकॉपी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा की जाना आवश्यक है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान की वेबसाइट www.mpssbhopal.org पर देख सकते है। साथ ही कार्यालयीन दिवसों में संस्थान के दूरभाष नंबर 0755-2576214, 2576215 एवं 2576209 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।
