Sunday, January 11, 2026

SPORTS NEWS: रायसेन ने जीता सीनियर राज्य महिला हॉकी का खिताब

RAISEN: बालाघाट के मूलना हॉकी स्टेडियम में खेली गई सीनियर राज्य महिला हॉकी चैंपियनशिप के फ़ाइनल मैच में रायसेन ने जबलपुर को 3-2 गोल से पराजित कर पहली बार विजेता बना है। पूरी चैंपियनशिप में रायसेन की बालिकाओं ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। रायसेन ज़िले की इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने टीम के सभी खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक प्रहलाद राठौर को शुभकामना एवं बधाई दी।


रायसेन ने अपने पहले मैच में उज्जैन को 8 -1 से, दूसरे मैच में देवास को 10-0 से क्वार्टर फ़ाइनल मैच में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से सुसज्जित ग्वालियर को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफ़ाइनल मैच में रायसेन ने भोपाल की टीम को 3-2 से पराजित कर पहली बार फ़ाइनल में प्रवेश किया। भारी संख्या में दर्शकों की उपस्थित में खेले गये फ़ाइनल मैच में रेलवे के खिलाड़ियों से सुसज्जित जबलपुर ने मैच के 7वे मिनट में अमूवी के गोल से बढ़त बनाई 10 वे मिनिट में रायसेन की कप्तान प्राशु के शानदार पास पर संस्कृति ने गोल करने में कोई गलती नहीं की और स्कोर एक-एक से बराबर हो गया है। खेल के 17वे मिनट में रायसेन की उप कप्तान रेनू के लंबे पास और सोनिया ने सभी खिलाड़ियों को छकाते हुए बॉल संस्कृति को सौंपी और संस्कृति ने गोल कर रायसेन को 2-1 की बढ़त दिला दी।


मध्यांतर तक स्कोर रायसेन 2 जबलपुर 1 गोल रहा। दूसरे हाफ़ में खेल के 33 वें मिनट में रायसेन की पूजा के क्रॉसपास पर संस्कृति में गोल कर रायसेन को 3-1 की अजेय बढ़त दिला दी । जबलपुर में शेष 27 मिनट में रायसेन पर ताबड़तोड़ हमले कर दबाव बनाया इसी आपाधापी में खेल के 55 मिनट में जबलपुर की कुदरत ने गोल कर बढ़त को 3-2 कर दिया यही फ़ाइनल व अंतिम स्कोर रहा। रायसेन की गोलकीपर अंकिता ने पूरी चैंपियनशिप में शानदार बचाव का बलि टीमों के हमलों को नाकाम का भाषण को विजेता बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.