Saturday, January 10, 2026

महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर, 25 कंपनियों द्वारा 2695 पदों पर होगा चयन

सारंगपुर: महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से 12 जनवरी सारंगपुर में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 25 प्रतिष्ठित कंपनियां के माध्यम से 2695 रिक्त पदों पर चयन किया जाएगा। यह रोजगार मेला महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।


रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां शामिल होगी। जिससे महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होगे। इनमें फ्रीडम एम्प्लॉयबिलिटी एकेडमी, जेबी इंडस्ट्रीज इंदौर, वीई कमर्शियल भोपाल, युवाशक्ति फाउंडेशन, टीएसपीएल समूह, वर्धमान फैब्रिक्स बुडनी, श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड, प्रतिभा स्वराज प्राइवेट लिमिटेड उज्जैन, शिव शक्ति बायोटेक, डिक्सन टेक्नोलॉजिक्स लिमिटेड, जेपी वीएमजी मार्केट प्राइवेट लिमिटेड, आरके इलेक्ट्रॉनिक्स, कमिंस टेक्नोलॉजीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आई डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड तथा ग्रीन मैक्स सिस्टम्स, पेटीएम सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं।


रोजगार मेले में भाग लेने वाली कंपनियों द्वारा विभिन्न तकनीकी, उत्पादन, विपणन, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल एवं सेवा क्षेत्र से जुड़े पदों के लिए महिलाओं का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार एवं योग्यता के आधार पर नियुक्ति की जाएगी। आयोजकों ने पात्र महिलाओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि को आवश्यक दस्तावेजों के साथ रोजगार मेले में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएं। यह रोजगार मेला महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम माना जा रहा है।

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.