Tuesday, January 20, 2026

RBI Vacancy: ऑफिस अटेंडेंट के लिए 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) एक बड़ा अवसर लेकर आया है। देश के केंद्रीय बैंक ने ऑफिस अटेंडेंट पदों पर बंपर भर्ती की घोषणा की है, जिसके तहत कुल 572 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 4 फरवरी तक कर सकते हैं। यह भर्ती देशभर में स्थित 14 कार्यालयों के लिए निकाली है। इनमें कानपुर, लखनऊ, नई दिल्ली, पटना, भोपाल, जयपुर, मुंबई और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं।


  • योग्यता- संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से 10वीं स्टैंडर्ड (S.SC./मैट्रिकुलेशन) पास होना चाहिए, जो उस रिकूटिंग ऑफिस के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में आता हो। उम्मीदवार 01/01/2026 तक अंडरग्रेजुएट होना चाहिए।
  • आयु सीमा- आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष तक होनी चाहिए। 
  • चयन प्रक्रिया-  लिखित परीक्षा, लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट के जरिए चयन किया जाएगा।
  • आवेदन प्रक्रिया- आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं। Career सेक्शन में जाएं और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी चेक करें। Recruitment for the Post of Office Attendant-PY 2025 लिंक पर क्लिक करें। अब आपको आइबीपीएस की वेबसाइट पर री-डायरेक्ट कर दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। लॉगिन करें। अप्लाई सेक्शन में जाकर एप्लिकेशन फॉर्म भरें। आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर देखें।

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.