Baikunthpur: कोरिया जिले के सोनहत ब्लॉक अंतर्गत पोड़ी इलाके में खेल और मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता परोसी गई। फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन के बाद आयोजित एक कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोजगार सहायक मर्यादाओं को ताक पर रखकर डांसर पर नोट उड़ाते हुए नजर आ रहें हैं।
इस घटना ने जिला प्रशासन की छवि को धूमिल किया है, जिसके बाद अब कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है। पोड़ी इलाके में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया था। मैच समाप्त होने के बाद आयोजन समिति ने खिलाड़ियों और कर्मचारियों के लिए रात में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा था।
