थाना पाटन पुलिस ने जल जीवन मिशन के तहत बिछाए जाने वाले पाइपों की बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज के पास पीछा कर आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए पाइप और तीन ट्रक जब्त किए हैं। जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार, एफकन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा जल निगम की मल्टी विलेज जल आपूर्ति योजना के तहत पाटन क्षेत्र में पाइप स्टोर यार्ड में रखे गए थे। 19-20 जनवरी की दरमियानी रात यहां से 83 पाइप चोरी हो गए। सीसीटीवी फुटेज और टोल नाकों की जांच में पता चला कि चोरी का माल ट्रकों में भरकर जबलपुर से भोपाल हाईवे की ओर ले जाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर तीन ट्रकों समेत आरोपियों संजय भाई कोली (27), रविराज मकवाना (20) और रामजी भीमानी (20), सभी निवासी जिला कच्छ, गुजरात, को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपी गुजरात के कच्छ जिले के रहने वाले हैं। चोरी की योजना पहले से बनाई गई थी और पाइपों को ट्रकों में भरकर दूसरे जिले में खपाने की तैयारी थी। पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।