Friday, January 9, 2026

टोल फ्री नंबर पर फ़ोन लगाएँ, अस्पतालों में पर्चा बनवाने का समय बचाएं

भोपाल के शासकीय एवं आयुष्मान पंजीकृत चिह्नित निजी अस्पतालों में डॉक्टर से परामर्श हेतु अपॉइंटमेंट लेना बेहद आसान हो गया है। आयुष्मान भारत निरामयम हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 18002332085 पर अस्पतालों में परामर्श और उपचार के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा दी जा रही है। इस सुविधा के माध्यम से अब तक 23 हज़ार से अधिक हितग्राही लाभ ले चुके हैं। मरीजों द्वारा दिए गए फीडबैक के अनुसार इस सेवा को औसतन 9.1 की रेटिंग प्राप्त हुई है, जो लोगों की इस सेवा से संतुष्टि को दर्शाता है।


हेल्पलाइन पर फोन करके मरीज द्वारा बताए गए निवास स्थान या वर्तमान लोकेशन के आधार पर हेल्पलाइन द्वारा नजदीकी अस्पताल के विकल्पों के सझाव दिए जाते हैं। मरीज द्वारा बताए गए अस्पताल एवं समय के अनुसार अपॉइंटमेंट सुनिश्चित किया जाता है।


आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के उद्देश्यों की दिशा में ये सेवा विलियम जे क्लिंटन फाउंडेशन के सहयोग से संचालित की जा रही है। जिसमें सुबह 8.00 बजे से शाम 8.00 बजे तक अपॉइंटमेंट के लिए कॉल किया जा सकता है। इस सुविधा के तहत अस्पतालों की ओपीडी के समय पर मरीज अपनी सुविधा को देखते हुए अपॉइंटमेंट ले सकता है।


अपॉइंटमेंट के निर्धारित समय पर अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक से परामर्श लिया जा सकता है।

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.