Raisen: प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत रायसेन में आयोजित सामूहिक विवाह एवं निकाह कार्यक्रम का सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा द्वारा कन्यापूजन एवं दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 35 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे तथा 57 जोड़ों का निकाह सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान है। पहले बेटी के जन्म के साथ ही उसकी शादी की चिंता सताती थी। लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा, विवाह तक के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं। अब माता-पिता बेटियों के जन्म पर उदास नहीं होते बल्कि खुशियां मनाते हैं। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन तथा श्री राकेश शर्मा ने भी संबोधित किया। विधायक डॉ चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मीणा तथा अन्य अतिथियों द्वारा वर-वधु को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत सभी जोड़ों को 49-49 हजार रू का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाता है। इस अवसर पर एसडीएम श्री मनीष शर्मा, सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री मनोज बॉथम, पीओ डूडा तथा सीएमओ रायसेन सुश्री सुरेखा जाटव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
