जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग अंतर्गत संभागीय मुख्यालयों पर संचालित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा आगामी 22 फरवरी 2026 को रायसेन जिले में परीक्षा केन्द्र कन्या शिक्षा परिसर रायसेन में किया जाएगा।
मध्यप्रदेश शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय मुख्य रूप से अनुसूचित जाति (SC) के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं। नवोदय पैटर्न पर आधारित इन विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक आवास, भोजन, और शिक्षा पूर्णतः निःशुल्क है, जिसका उद्देश्य SC वर्ग (85-90%) के छात्रों को उच्च शिक्षा व तकनीकी क्षेत्रों के लिए तैयार करना है।
इस परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो गई है तथा ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2026 को शाम 05 बजे तक है। प्रवेश पत्र 15 फरवरी 2026 को प्रातः 10 बजे से MPTAAS पोर्टल से डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा 22 फरवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।
