ग्राम पंचायत कुंडीबे की सरपंच श्रीमती होकमबाई को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर 24×7 जल आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा पेयजल एवं स्वच्छता समिति अध्यक्ष के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा।
श्रीमती होकमबाई के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कुंडीबे में निरंतर जलापूर्ति, स्वच्छता व्यवस्था एवं जनभागीदारी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए गए, जिसकी सराहना राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर की गई है। इसी क्रम में उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मान हेतु दिल्ली आमंत्रित किया गया है।
इस अवसर पर महाप्रबंधकमध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित श्री उमाकांत चौधरी, असिस्टेंट इंजीनियर श्री योगेंद्र सिंह तोमर, मैनेजर सहभागिता श्री सत्येंद्र जैन सहित जल निगम के समस्त स्टाफ ने श्रीमती होकमबाई को शुभकामनाएं प्रेषित कीं एवं सम्मान समारोह हेतु दिल्ली के लिए रवाना किया।यह सम्मान ग्राम पंचायत कुंडीबे के लिए गौरव का विषय है और अन्य पंचायतों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।
