Monday, January 12, 2026

SEHORE: उद्यानिकी विभाग में रिसोर्स पर्सन के लिए आवेदन आमंत्रित

सीहोर जिले के उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा PMFME योजना के अंतर्गत क्षेत्रीय स्तर पर लाभार्थियों को हैंड होल्डिंग सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिला रिसॉस पर्सन (DRP's) फसिलेटर हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 25 जनवरी 2026 है।


इसके आवेदन के लिए आवेदनकर्ता के पास किसी भी विषय से स्नातक डिग्री हो, आवेदक शासकीय कर्मचारी न हो और आवेदक को परामर्शी सेवाओं का 3 से 5 वर्षों का अनुभव हो। रिर्सोस पर्सन एकल उद्‌योग एवं समूहों को डी.पी.आर तैयार करने, बैंक से ऋण लेने FASSAI उ‌द्योग आधार, जीएसटी आदि सहित आवश्यक पंजीकरण एवं लाइसेंस प्राप्त करने में सहायता जैसी हैण्ड होल्डिंग सेवायें प्रदान करेंगे। प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध करायी गयी सहायता के आधार पर DRP का भुगतान बैंक से ऋण की स्वीकृति पश्चात 20.000/- रूपये की दर से दो किस्तों में किया जाएगा। इच्छुक आवेदक सहायक संचालक उद्यान के कार्यालय कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक 127 में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 07562-224062 पर संपर्क कर सकते हैं।

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.