Tuesday, January 27, 2026

रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रैटिसशिप मेला का आयोजन 30 जनवरी को

जिला रोजगार अधिकारी भोपाल ने बताया कि युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रैटिसशिप मेला का आयोजन 30 जनवरी 2026 को प्रातः 11.00 से 03 बजे तक सत्य साई कालेज कस्तुरबा अस्पताल के पास, भोपाल में किया जा रहा है।


उन्होंने मध्यप्रदेश के सभी रोजगार के इच्छुक आवेदक, आवेदिकाओं से अपील की है कि वे अपने समस्त मूल प्रमाण - पत्रों एवं अपना बायोडाटा सहित साक्षात्कार के लिए 30 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे उपस्थित होकर रोजगार मेला का सुनहरा रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त सकते है। भर्ती कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय, कंपनी से समस्त जानकारी स्वंय प्राप्त करें।


जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि युवा संगम रोजगार मेले में सेल्स मार्केटिंग, मशीन आपरेटर, इंश्योरेंश एडवाईजर, टीचर के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता 5वी से 12वी, स्नातक, आई.टी.आई, डिप्लोमा बी.एड.,डी.एड एवं आयु 18 से 40 वर्ष तक भर्ती में शामिल हो सकते हैं।

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.