Thursday, January 15, 2026

जिला स्‍तरीय ओलम्‍प‍ियाड प्रतियोगिता 16 एवं 17 जनवरी, लगभग 2 लाख विजेता विद्यार्थी होंगे शामिल

प्रदेश के समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 2 से 8 के विद्यार्थियों के जिला स्‍तरीय (द्वितीय चरण) शैक्षिक ओलम्पियाड का आयोजन 16 और 17 जनवरी 2026 को होगा। यह प्रदेश के प्रत्‍येक विकासखंड मुख्‍यालय पर होगा। इस शैक्षिक ओलम्पियाड में जनशिक्षा केन्‍द्र स्‍तर के लगभग 2 लाख विजेता विद्यार्थी सहभागिता करेंगे।


उल्‍लेखनीय है कि, इस शैक्षिक ओलम्पियाड अंतर्गत जनशिक्षा केन्द्र स्तर की परीक्षा का आयोजन दिनांक 18 नवंबर 2025 को प्रदेश के समस्‍त जनशिक्षा केन्‍द्र के परीक्षा केन्द्रों पर सम्‍पन्‍न हुआ था।


संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र श्री हरजिंदर सिंह ने बताया कि, जन शिक्षा केन्‍द्र स्‍तरीय ओलम्पियाड उपरांत जिला स्‍तरीय ओलम्पियाड के लिए प्रत्‍येक जनशिक्षा केन्द्र से कक्षा 2 एवं 3 के तीनों विषयों (अंग्रेजी, हिन्दी, गणित) के 04-04 टॉपर विद्यार्थी तथा कक्षा 4 एवं 5 से चारों विषयों (अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, पर्यावरण) के टॉपर 04-04 विद्यार्थी अर्थात् प्रत्येक जनशिक्षा केन्द्र से कक्षा 2-5 के कुल 28 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। वहीं कक्षा 6 से 8 के तहत जनशिक्षा केन्द्र स्तर से सर्वाधिक अंकों के आधार पर प्रत्येक विषय से 06-06 विद्यार्थियों के रूप में एक जनशिक्षा केन्द्र से कुल 36 विद्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय ओलंपियाड़ के ल‍िए किया गया है। जन शिक्षा केन्‍द्र स्‍तर के ओलम्पियाड में शामिल लगभग 14 लाख 23 हजार से अधिक विद्यार्थियों में से लगभग 2 लाख विद्यार्थी जिला स्‍तरीय शैक्षिक ओलम्पियाड के लि‍ए चयनित हुए हैं।


जिला स्‍तरीय ओलम्‍प‍ियाड प्रतियोगिता 16 एवं 17 जनवरी को प्रत्‍येक विकासखंड मुख्‍यालय पर होगी। इसके लिए राज्‍य शिक्षा केंद्र द्वारा समय सारिणी भी जारी कर दी गई है। कक्षा 2 से 3 के विद्यार्थियों के लिए 16 जनवरी को परीक्षा का निर्धारित समय विषयवार प्रातः 10 बजे से दोपहर 3:30 तक एवं कक्षा 4 से 5 के विद्यार्थियों की परीक्षा 17 जनवरी सुबह 10 बजे से सांय 5:15 बजे तक विषयवार आयोजित होगी। वहीं कक्षा 6 से 8 के लिए परीक्षा 16 एवं 17 जनवरी को प्रातः 10:00 से दोपहर 3:30 तक आयोजित होगी।


राज्य शिक्षा केंद्र, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित यह ओलम्पियाड प्रतियोगिता OMR शीट आधारित है। प्रतियोगिता विकासखंड मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी। चयनित विद्यार्थियों के लिए परीक्षा स्थल तक परिवहन, स्वल्पाहार एवं भोजन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं विभाग द्वारा की गई हैं। संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द ने ओलंपियाड परीक्षाओं के सुचारू एवं व्यवस्थित संचालन के लिए सभी जिला कलेक्‍टर्स को पत्र माध्‍यम से निर्देश जारी किए गए हैं।

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.