कंसर्ट के दौरान प्रशंसकों द्वारा की जा रही कई हरकतें इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं। ताजा मामला गायिका कनिका कपूर के साथ जुड़ा है। रविवार रात मेघालय के मेगांग फेस्टिवल में परफार्म करते समय एक अज्ञात व्यक्ति मंच पर चढ़ आया और बीच परफार्मेंस में ही कनिका को पकड़ने की कोशिश की। हालांकि कनिका ने खुद को संभाले रखा। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा हैं।
वीडियो में दिखाई देता है कि कनिका स्टेज पर गा रही थीं, तभी एक व्यक्ति मंच पर कूद पड़ा और उन्हें पकड़ लिया। इस घटना से घबराकर कनिका स्वाभाविक रूप से पीछे हटी। वह हालात को समझने की कोशिश करते हुए गाना गाती रही। हालांकि कुछ ही सेकेंड में उनकी सिक्योरिटी टीम ने स्थिति संभाली और घुसपैठिए को मंच से नीचे खींचकर ले गई।
