भोपाल: गुनगा थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलिया कदीम में हुए एक अंधे कत्ल के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की सूचना 3 दिसंबर 2025 को रात में टेलीफोन 112 पर मिली थी। पता चला कि ग्राम पीपलिया कदीम में बापूलाल लोधी अपने घर की दिल्लान में मृत अवस्था में पाए गए।
पुलिस को पता चला कि बापूलाल की पत्नी आधार बाई का अक्सर अपने पति के साथ झगड़ा होता था। बापूलाल शराब पीने का आदी था। सख्ती से पूछताछ पर आधार बाई ने पति की गर्दन पर धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या करना स्वीकार किया।
