भोपाल: बिलखिरिया के बांसिया गांव में खेत की रखवाली कर रहे एक वृद्ध की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दी गई। वृद्ध के सीने और पीठ पर चाकू के वार के कई निशान हैं। घटनास्थल के पास शराब की बाटलें और डिस्पोजल भी मिले हैं। बिलखिरिया पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
SI दिलीप जयसवाल ने बताया कि 55 वर्षीय लीला गिरी बांसिया गांव के रहने वाले थे और अकेले ही गांव में रहते थे, उनका परिवार नहीं था। लीला गिरी गांव के रहने वाले जीवन सिंह बिष्ट के खेत की रखवाली करते थे, जो कि घर से कुछ ही किलोमीटर दूर है। रविवार रात को भी वह खेत गए थे। सुबह जब वापस नहीं लौटे तो उनका भतीजा दोपहर एक बजे खेत मिलने गया। वहां देखा तो वृद्ध का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। उसकी सूचना पर बिलखिरिया पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस को वहां से शराब की बाटलें और डिस्पोजल मिले हैं, जिससे शंका है कि वृद्ध को पहले जमकर शराब पिलाई गई और फिर सीने व पीठ पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
