मतदाता का नाम 2025 व 2003 दोनों सूची में दर्ज हैं तो स्वयं की जानकारी के आधार ऐसे भरें गणना पत्रक
- पहले भाग में निर्धारित स्थान पर नया फोटो लगाए, लेकिन यह अनिवार्य नहीं है।
- उसके बाद दूसरे भाग में आपको अपनी सामान्य जानकारी- आपकी जन्म तारीख, आपका मोबाइल नं., आपकी आधार संख्या, पिता का नाम एवं उनका ईपिक नं.(वोटर कार्ड नंबर), माता का नाम एवं उनका ईपिक नं.(वोटर कार्ड नंबर), पति या पत्नि का नाम एवं उनका ईपिक नं.(वोटर कार्ड नंबर)
- तीसरे भाग में पिछली एसआइआर यानी वर्ष 2003 की मतदाता सूची में यदि आपका नाम है तो उसकी जानकारी (उल्टे हाथ यानी बाएं कालम को भरना है)- आपका नाम एवं ईपिक नं.(वोटर कार्ड नंबर), रिश्तेदार का नाम (पिता का नाम) एवं रिश्ता (पिता), जिला (2003 के अनुसार), राज्य का नाम(2003 के अनुसार), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम(2003 के अनुसार), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या(2003 के अनुसार), भाग संख्या(2003 के अनुसार), क्रम संख्या(2003 की मतदाता सूची में आपका क्रमांक नं.)
इन बातों का भी रखें अनिवार्य रूप से ध्यान
- पत्रक के तीसरे भाग को भरने के लिए आपके पास यह जानकारी पहले से होनी चाहिए कि वर्ष 2003 की सूची में मतदाता की मैपिंग कैसे की गई थी।
- चौथे भाग में मतदाता या उसकी अनुपस्थिति में उसके परिवार के किसी सदस्य के हस्ताक्षर अवश्य करवाएं। यदि सदस्य के हस्ताक्षर करवा रहे है तो उसका मतदाता से नाम एवं रिश्ता भी लिखा जाना अनिवार्य है।
