Sunday, November 23, 2025

ऐसे ढूंढ़े 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम

बता दें कि एसआइआर के लिए सिर्फ 12 दिन शेष रह गये है। जानकारी के अभाव में मतदाता पत्रक नहीं भर जा रहे है। गणना पत्रक भरने में सबसे बड़ी दिक्कत वर्ष 2003 की सूची में शामिल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक, भाग संख्या और मतदाता क्रमांक दर्ज करने में आ रही है। इसे लेकर भोपाल के निवासियों के लिए आनलाइन पोर्टल https://sirbhopal.com और भोपाल में बाहर से आकर निवास करने वालों के लिए https://voters.eci.gov.in जारी किया गया है, जिसमें आप स्वयं अपना व रिश्तेदारों का नाम देखकर जानकारी भर सकते है। इस लिंक पर जाने के लिए नीचे कुछ दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं, जो आपकी सहायता करने में सहायक साबित होंगे। 


https://sirbhopal.com पर जाकर ऐसे ढूंढ़े 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम

  • इंटरनेट पर मतदाता सेवा पोर्टल https://sirbhopal.com पर जाएं। यहां आपको तीन आप्शन दिखेंगे।
  • पहला आप्शन- वर्ष 2003 में अगर आप भोपाल जिले में निवासरत थे तो नीचे दिए फार्म में अपनी जानकारी खोजे। फिर इसमें दी गई जानकारी भेरें।
  • दूसरी आप्शन- मोहल्ला/कालोनी के आधार पर 2003 का मतदान केंद्र पता करें। इसमें विधानसभा चुनकर मोहल्ला/कालोनी के आधार पर मतदान केंद्र खोजा जा सकता है।
  • तीसरा आप्शन- 2003 मतदाता सूची की पीडीएफ। इसमें वर्ष 2003 में आप म.प्र. में निवासरत थे तो नीचे दिए गए फार्म से अपनी वोटर लिस्ट की पीडिएफ खोजी जा सकती है। इसमें जिला, विधानसभा और मतदान केंद्र का नाम भरकर सूची निकाली जा सकती है। 


https://voters.eci.gov.in पर जाकर ऐसे ढूंढ़े 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम

  • इंटरनेट पर मतदाता पोर्टल https://voters.eci.gov.in पर जाएं।
  • पोर्टल पर दिए गए सर्च योर नेम इन लास्ट एसआइआर पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद राज्य वाले कालम में अपने प्रदेश को चिन्ह्रित करें।
  • अगले कालम में अपना जिला, फिर विधानसभा क्षेत्र और मतदान केंद्र दर्ज करें। 
  • इसके बाद व्यू पर क्लिक करें, जिससे पोर्टल पर आपके विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र की मतदाता सूची सामने आ जाएगी। इसमें आप आसानी से अपने स्वजन व रिश्तेदारों के नाम देख सकेंगे।

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.