Sunday, November 9, 2025

filmi news: इस साल सबसे ज्यादा कलेक्शन जुटाने वाली टॉप 10 भारतीय फिल्में

इस साल के दो महीने भी नहीं बचे हैं और फिर साल 2025 भी विदा ले लेगा। बीते दस महीनों में कई भारतीय फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। सिनेमा और फिल्मों के लिहाज से यह वर्ष ठीक रहा है। टॉप 10 की लिस्ट में साउथ फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने बॉलीवुड फिल्म 'छावा' को पीछे छोड़ते हुए पहले पायदान पर पहुंच गई है। वैसे अभी दो महीने है देखना होगा क्या कोई आगे निकल पाता है। 


इस लिस्ट में अगर बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो सिर्फ चार फिल्में ही जगह बना पाई हैं। विक्की कौशल अभिनीत फिल्म छावा, सैयारा, वॉर-2 के अलावा आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का नाम भी लिस्ट में है, जो दसवें नंबर पर है। वहीं, साउथ की छह फिल्में लिस्ट में हैं। ऐसे में अभी तक साउथ आगे हैं। 


टॉप 10 भारतीय फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन लिस्ट

  1. कांतारा चैप्टर 1- 867 करोड़ रूपए
  2. छावा- 809 करोड़ रूपए
  3. कुली- 675 करोड़ रूपए
  4. सैयारा- 580 करोड़ रूपए
  5. वॉर 2- 351 करोड़ रूपए
  6. महावतार नरसिम्हा- 325 करोड़ रूपए
  7. लोका चैप्टर 1- 302 करोड़ रूपए
  8. दे कॉल हित ओजी- 300 करोड़ रूपए
  9. एल 2 एम्पुरान- 268 करोड़ रूपए
  10. सितारें जमीन पर- 267 करोड़ रूपए

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.