विकास और जनसेवा के पथ पर अग्रसर सारंगपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आयोजित “आयुष्मान आरोग्य – मंदिर आरोग्यं परम धनम्” कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र के ग्राम बालोडी, ब्यावरामांडू और भूमका को लगभग 3 करोड़ 86 लाख रूपये की बहुमूल्य विकास सौगात समर्पित की गई। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह संकल्प लिया है हर घर विकास की गंगा बह रही है। स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचा किसी भी समृद्ध समाज की रीढ़ होते हैं। प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएँ उसके गाँव के स्तर पर ही उपलब्ध हों। स्वस्थ नागरिक ही सशक्त समाज और समृद्ध भारत की नींव हैं।
ग्राम बालोडी में लगभग एक करोड़ 20 लाख रूपये की सौगात
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र, पुलिया निर्माण कार्य एवं सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया। यह स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीण नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करेगा और “स्वस्थ नारी – सशक्त भारत” के संकल्प को मूर्त रूप देगा।
ग्राम ब्यावरामांडू में लगभग 96 लाख रूपये की सौगात
ग्राम ब्यावरामांडू में आयुर्वेदिक आयुष औषधालय, सामुदायिक भवन, और पुलिया निर्माण सहित अनेक विकास कार्यों की सौगात समर्पित की गई। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने कहा कि आयुष औषधालय ग्रामीण अंचलों में पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को सशक्त बनाकर जन-जन को प्राकृतिक और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराएगा। यह भारत की प्राचीन चिकित्सा विरासत को आधुनिक स्वरूप में पुनर्जीवित करने का प्रयास है।”
ग्राम पंचायत भूमका मेंलगभग एक करोड़ 70 लाख रूपये की सौगात
ग्राम पंचायत भूमका में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने श्री भूमिकेश्वर महादेव जी की पूजा-अर्चना एवं आरती कर आशीर्वाद प्राप्त करने के पश्चात नव निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र, सी.सी. रोड, टीन शेड, नालियाँ, आंगनबाड़ी भवन एवं पंचायत भवन सहित अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि उप स्वास्थ्य केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराएगा।जिससे गाँव के लोग छोटी-छोटी बीमारियों के उपचार के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। आंगनबाड़ी भवन बाल विकास, पोषण एवं मातृ-शिशु कल्याण की दिशा में सशक्त केंद्र बनेगा, वहीं पंचायत भवन ग्राम की प्रशासनिक एवं जनसहभागिता की आत्मा बनकर विकास योजनाओं के संचालन का आधार बनेगा। इस दौरान कार्यक्रमों में जनपद अध्यक्ष श्री देव नागर, मंडल अध्यक्ष श्री गिरिवर भंडारीबड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारीएवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
