फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी 14 साल के लंबे अंतराल के बाद तीन दिन की भारत यात्रा पर आ रहे हैं। यह दौरा मेसी की दूसरी भारत यात्रा है। जानिए इन तीन दिनों में मेसी कहां जाएंगे और किन कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
13 दिसंबर: तड़के 1.30 बजे कोलकाता पहुंचेंगे। यहां एक कार्यक्रम में अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण होटल से ही करेंगे। इस कार्यक्रम में 75 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम उप्पल में जी.ओ.ए.टी.कप का मैच खेला जाएगा। इस मैच में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और मेसी खेलते दिखाई देंगे।
14 दिसंबर: मेसी मुबंई पहुंचेंगे, जहां वे एक चैरिटी फैशन शो में रैंप वॉक करेंगे। आयोजकों ने उनसे 2022 फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी कुछ यादगार चीजें लाने का अनुरोध किया है, जिन्हें नीलामी में रखा जाएगा।
15 दिसंबर: मेसी दिल्ली पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। दिल्ली में एक 9 सदस्यीय सेलेब्रिटी मैच भी होगा।
