खजुराहो स्थित गौतमा रिसॉर्ट में फूड पॉइजनिंग से तीन की मौत हो गई। कुल नौ कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ने पर सोमवार शाम जिला अस्पताल लाया गया। तीन को ग्वालियर रेफर किया गया। गिरिजा, रजक, रामस्वरूप कुशवाहा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। प्रागीलाल कुशवाह की मौत ग्वालियर पहुंचने से पहले ही हो गई थी। बाकी का इलाज जारी है। इनमें से दो वेंटिलेटर पर है।
रिसॉर्ट में सोमवार को नौ कर्मियों ने आलू-गोभी की सब्जी खाई थी। इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया। सभी को आइसीयू में भर्ती किया गया था। जिन छह का इलाज जारी है, उनमें बिहारी पिता दयाराम पटेल, रोशनी पति प्रमोद रजक, दयाराम पिता रामदयाल कुशवाहा, रवि कुमार उर्फ हार्दिक पिता प्रभात सोनी, गोलू पिता चतुर्भुज अग्निहोत्री और कौशल्या बाई शामिल हैं।
.webp)