Friday, December 5, 2025

INDORE NEWS: कोर्ट ने कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी तो तलाशी 5 माह से लापता बच्ची

इंदौर हाईकोर्ट ने कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की तो पुलिस ने 7 साल की बच्ची को टाइमलाइन के 11 दिन पहले ही तलाश लिया। बच्ची 5 माह से धार जिले के पीथमपुर से लापता हुई थी। पुलिस ने कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर दी। कोर्ट ने 16 दिसंबर तक धार एसपी से रिपोर्ट मांगी थी। इस पर कोर्ट ने याचिका समाप्त कर दी। 


बिहार से आकर छन्नड़ में रह रहे व्यक्ति की बच्ची जून से लापता थी। पिता पीथमपुर में मजदूरी करते हैं। पीथमपुर पुलिस ने तलाशी के प्रयास नहीं किए तो पिता ने याचिका दायर की। इस पर धार पुलिस ने इंदौर से मुंबई तक के करीब 800 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पनवेल, नवी मुबंई से बच्ची को बरामद किया। उसे अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया था।  

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.