भोपाल के 26 वर्षीय पीड़ित इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में अकाउंटेंट है। उसने बताया कि वह वल्ला नामक डेटिंग एप इस्तेमाल करता था, डेटिंग एप के माध्यम से बने ऑनलाइन फ्रेंड रोहित राजपूत ने उसे मिलने के लिए एमपी नगर जोन-2 बुलाया।
मिलने के बाद आरोपी उसे पास के सुनसान स्थान पर ले गया, जहां उसने अपने एक अन्य दोस्त को बुला लिया। दोनों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर मोबाइल और पैसे छीन लिये। मोबाइल अनलॉक कर यूपीआई पासवर्ड से ज्वैलरी शॉप से 98 हजार रूपए की ऑनलाइन खरीदरी की गई ओर 1000 रूपए का पेट्रोल डलवाया।
वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। उसने एमपी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू की है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
