महाराष्ट्र के पुणे में एक ठेकेदार साइबर ठगों के चंगुल में फंस गया और 11 लाख रूपए गवा बैठा। ऑनलाइन विज्ञापन में लिखा था- मुझे गर्भवती करने के लिए एक पुरूष चाहिए।
विज्ञापन देखकर शख्स ने दिलचस्पी दिखाई और संपर्क किया। इसके बाद उससे प्रारंभिक शुल्क, सदस्यता शुल्क और गोपनीयता शुल्क के नाम पर कई बार पैसे मांगे गए। ठेकेदार ने कुल 11 लाख रूपए ट्रांसफर कर दिए, लेकिन बाद में जब कॉल बंद हो गए, तो उसे ठगी का एहसास हुआ। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। साइबर पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है।
