रायसेन जिले में मण्डीदीप स्थित चावरा विद्या भवन में आयोजित कार्यक्रम में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय नेटवाल/बाल बेडमिंटन खेल प्रतियोगिता-2025 का मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह पंवार, स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा द्वारा शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री पंवार ने कहा कि खेलकूद से हमारा शरीर स्वस्थ्य रहता है, मानसिक और शारीरिक विकास तेजी से होता है। युवाओं के प्रेरक स्वामी विवेकानंद जी ने जीवन में खेल को अनिवार्य बताया है। खेल के माध्यम से अपने शरीर को स्वस्थ्य रखने के साथ ही अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर भी मिलता है।
कार्यक्रम में मण्डीदीप नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमार पाण्डे, सहायक कलेक्टर श्री कुलदीप पटेल सहित श्री राकेश शर्मा भी उपस्थित रहे। राज्य स्तरीय शालेय नेटवाल/बाल बेडमिंटन खेल प्रतियोगिता-2025 के शुभारंभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
