Saturday, November 1, 2025

अबूधाबी जा रही फ्लाइट में युवक को आया अटैक, दो नर्सो ने बचाई जान

कोच्चि से अबूधाबी जा रही एयर अरेबिया की फ्लाइट में एक यात्री को दिल का दौरा पड़ा। उसी फ्लाइट में सवार केरल की दो नर्सो ने उसकी जान बचा ली। यह दोनों नर्स पहली बार इंटरनेशनल फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे। 


वायनाड के अभिजीत जीस (26) और चेंगन्नूर केअजीश नेल्सन (29) यूएई  में नौकरी जॉइन करने जा रहे थे। उन्होंने देखा कि एक यात्री सांस लेने के लिए तड़प रहा है। उन्होंने तुरंत सीपीआर दी और क्रू को सूचना दी। दोनों ने दो बार सीपीआर दिया। कुछ देर बाद यात्री की नब्ज लौट आई वह सांस लेने लगा। 

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.