भोपाल से लगभग 40 किमी दूर रायसेन जिले के चिकलोद जंगल में स्थित एक ऐतिहासिक कोठी है, जिसे भोपाल के अंतिम नवाब हमीदुल्ला खान ने बनवाया था। यह मुख्य रूप से सांभर के 73 सींगों से बनी अपनी अनोखी रेलिंग के लिए जानी जाती है, जिसे 1926 में बनवाया गया था।
चिकलोद कोठी अब फिल्ममेकर्स की नई पसंद बनती जा रही है। हाल ही में यहां फिल्म स्त्री-2 के चर्चित गाने आज की राज की शूटिंग हुई। अभिनेत्री तमन्ना भाटिया पर फिल्माए गए सीन ने इस ऐतिहासिक कोठी को चर्चा में ला दिया। यहां एक ही जगह पर इतिहास, प्रकृति और आधुनिकता का संगम देखने को मिलता है।
पुराने जमाने की शाही हवेलियों की तर्ज पर बनी यह कोठी अपने विशाल गलियारों और हरे-भरे परिसर के कारण फिल्ममेकर्स को आकर्षित करती है। भोपाल और उसके आस-पास की शूटिंग लोकेशन्स अब बॉलीवुड और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए नए हब के रूप में उभर रही है।
चिकलोद कोठी की पहचान पहले से ही मनोरंजन जगत में रही है। यहां इससे पहले लोकप्रिय वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री और स्वाइप क्राइम की शूटिंग भी की जा चुकी है।
