गंजबासौदा के मजदूर लक्ष्मीनारायण पाल के परिवार में आज खुशियों का माहौल है। परिवार की दो बेटियों जयंती पाल और शिवानी पाल का विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह-निकाह योजना के अंतर्गत विधिवत सम्पन्न हुआ।
दिव्यांग बिटिया जयंती पाल का विवाह रेवाराम से तथा दूसरी पुत्री शिवानी पाल का विवाह सतीश पाल से आज विदिशा के रामलीला मैदान में मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री जी की इस जनकल्याणकारी योजना ने लक्ष्मीनारायण जैसे श्रमिक परिवार के लिए दोहरी खुशी लेकर आई।
विवाह समारोह में विधायक श्री मुकेश टंडन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद व उपहार भेंट किए।
