अब वो दिन गए जब हॉलिडे फैशन का मतलब था चमचमाते सिक्विन, टकराते रंग और जरूरत से ज्यादा सजावट में डूबना। आज के मिलेनियल्स और जेन-जी कुछ अलग चाहते हैं। वे ज्यादा रिफाइंड, रिलैक्स और रिअल विंटर फैशन (Winter Fashion) अपनाना चाहते हैं।
लेयरिंग और फंक्शनल आउटवियर- आज इंडियन विंटर फैशन (Winter Fashion) का फोकस फंक्शनल आउटवियर पर है। ओवरसाइज पफर जैकेट्स, लॉन्गलाइन कोट्स, स्ट्रक्चर्ड बॉम्बर्स हल्के ठंडे मौसम में भी काम आते हैं।
कैसे पहनें- न्यूट्रल टोन (बेज, स्टोन, चारकोल) का लंबा ऊनी कोट या जैकेट चुनें। कोबाल्ट या एज्योर ब्लू में आउटवियर लें और अंदर के कपड़ों को मिनिमल रखें।
टिप: दिल्ली, शिमला या बेंगलुर जैसे शहरों में शाम की ठंड के लिए ये स्टाइल परफेक्ट हैं।
