कटारा हिल्स इलाके में बारहवीं की एक छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त किया है। गुरूवार को परिजनों के आने पर शव का पीएम होगा।
कटारा हिल्स थाना प्रभारी सुनील दुबे ने बताया कि मूलत: बालाघाट निवासी वंदना मरकाम (17) पिता दर्शन सिंह मरकाम यहां शेड्यूल ट्राइब गर्ल्स हॉस्टल में रूम नंबर 102 में रहती थी। वह बारहवीं की छात्रा थी। छात्रा दिवाली पर अपने घर बालाघाट गई थी। जहां से वह 26 अक्टूबर वापस लौटी थी।
बुधवार को लूज मोशन होने की वजह से वह कोचिंग नहीं गई थी। शाम करीब चार बजे उसके साथी कोचिंग से लौटे तो छात्रा फांसी के फंदे पर लटकी मिली। हॉस्टल वार्डन की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मृतका का मोबाइल जब्त किया है।
