Thursday, October 30, 2025

नई खोज: वैज्ञानिकों का दावा प्राकृतिक सीरम से 20 दिन में उग आएंगे नए बाल

बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए अब राहत की खबर आई है। नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक नया रब-ऑन सीरम विकसित किया है, जो बाल झड़ने की प्रक्रिया को उलट सकता है। शोधकर्ताओं का दावा है कि इस सीरम के इस्तेमाल के बाद सिर्फ 20 दिनों में नए बाल उगने लगते हैं। 


वैज्ञानिकों ने बताया कि इस सीरम का फॉर्मूला प्राकृतिक वसा अम्ल से तैयार किया गया है। यह सीरम स्किन की फैटी सेल्स को सक्रिय करता है ताकि वे नई बालों की जड़ें यानी हेयर फॉलिकल्स बना सके। शोधकर्ताओं को यह विचार उस प्राकृतिक प्रक्रिया से मिला जिसमें त्वचा पर हल्की चोट या जलन के बाद दोबारा ऊतक और बाल उग आते हैं। 


इसे हाइपरट्राइकोसिस कहा जाता है। प्रोफेसर लिन ने बताया, जब त्वचा पर हल्की चोट या सूजन होती है तो वहां सिर्फ ऊतक नहीं बनते, बल्कि नए बाल भी उगने लगते हैं। 

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.