देश में इन दिनों ऑनलाइन ठगी का नया तरीका सामने आया है। एक क्लिक से पूरे एमएसएस फ्रॉडस्टर के पास फारवर्ड हो जाएंगे, जिससे वह अकाउंट खाली कर रहे हैं। इस तरह के फ्रॉड में फ्रॉडस्टर आपको फोन करके या मैसेज भेजकर स्टार 21 स्टार (मोबाइल नंबर) स्टार हेज डायल करने के लिए कहते हैं। यह कोड आपके मोबाइल नंबर पर आने वाले सभी कॉल और एसएमएस को फ्रॉडस्टर के नंबर पर फॉरवर्ड कर देता है। इसके बाद जालसाज आपके वाट्सएप और अन्य ऐप्स का एक्सेस ओटीपी के माध्यम से प्राप्त कर लेते है। आपका अकाउंट खाली कर देते हैं।
ऑनलाइन ठगी से बचाव व सुरक्षा के तरीके
- कभी भी किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर स्टार 21 स्टार (मोबाइल नंबर) स्टार हेज या इसी तरह के किसी भी कोड को डायल न करें।
- अपने नंबर से जुड़ी किसी भी जानकारी को किसी के साथ साझा न करें।
- ओटीपी को गोपनीय रखें और किसी के साथ साझा न करें, चाहे यह कितना भी विश्वनीय क्यों न हो।
- अगर आपको शक है कि आप फ्रॉड का शिकार हो गए हैं तो तुरंत अपने बैंक और पुलिस से संपर्क करें।
- किसी भी प्रकार का सायबर फ्रॉड होने पर नेशनल सायबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 या भोपाल सायबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 9479990636 पर शिकायत दर्ज करें।
