समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है। प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के दीपावली पर दीया जलाने को लेकर दिए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी है।
मंत्री सारंग ने कहा कि अखिलेश को अपना नाम बदलकर अंटोनी या अकबर कर लेना चाहिए, इस प्रकार का बयान अखिलेश नाम का व्यक्ति दे सकता है, यह आश्चर्य है, सारंग ने कहा कि सनातन का विरोध, हिन्दू मतावलंबियों का विरोध करते आये हैं। उन्होंने कहा कि दीप प्रज्वलित होना केवल बाती में अग्नि लगाना नहीं है, यह अंधियारे पर उजियारा लाने के संकल्प का प्रतीक है। हर पूजा से पहले दीप प्रज्वलित किया जाता है। दीप प्रज्वलित करना हमारी सनातन परंपरा का प्रमुख अंग है। मंत्री ने कहा कि क्या अखिलेश पूजा नहीं करते। इस प्रकार के बयान देना सनातन का विरोध के साथ ही छोटे कारीगरों पर कुठाराघात भी है।
