कटारा हिल्स में प्रापर्टी डीलर ने कमीशन के 2.22 करोड़ रूपये हड़प लिए। कोर्ट के आदेश पर कटारा हिल्स पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है।
26 वर्षीय राहुल जोगी सिग्नेचर सिटी कटारा हिल्स में रहता है और प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है। 2015 से राहुल गणेश कंस्ट्रक्शन के बिल्डर प्रतीक किरार और मां आशा के लिए कमीशन लेकर प्रापर्टी दिलाने का काम कर रहा था। राहुल ने बिल्डर को कटारा हिल्स और लहारपुर में दुकानें व प्लाट दिलाए थे। और सागर में कंस्ट्रक्शन का ठेका दिलाया था।
प्रापर्टी और कंस्ट्रक्शन का काम दिलाने के एवज में प्रतीक ने राहुल को कमीशन देने का वादा किया था। राहुल को बिल्डर से काम दिलाने के बदले 2.22 करोड़ रूपए मिलने थे, लेकिन बिल्डर यह रकम उसे नहीं दे रहा था। जब पुलिस में भी सुनवाई नहीं हुई तो राहुल ने न्यायालय में परिवाद लगाया था, जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने कटारा हिल्स थाना पुलिस को आरोपी प्रतीक किरार और उसकी मां आशा किरार के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिए।