Monday, October 20, 2025

राज्य स्तरीय गोवर्धन पूजा कार्यक्रम रवींद्र भवन में कल


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 अक्टूबर मंगलवार को रवीन्द्र भवन भोपाल में राज्य स्तरीय गोवर्धन पूजा कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। 


मुख्यमंत्री ने हर घर गौशाला-हर गांव गोवर्धन पूजा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक विरासत को सहेजने प्रदेश के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और गोशालाओं में गोवर्धन पूजा का आयोजन धूमधाम से कर गोमाता और प्रकृति के प्रति सम्मान और समर्पण के सहभागी बनें। 


दुग्ध उत्पादों को आधुनिक डेयरी स्थापना के लिये 42 लाख रूपये तक का ऋण दिया जायेगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट डेयरी उद्यमियों का सम्मान, आंगनवाड़ी केन्द्रों में पंचगव्य उत्पादों का वितरण, अन्नकूट, पशुपालन, कृषि एवं सहकारिता विभाग की योजनाओं और दुग्ध उत्पाद एवं जैविक पदार्थो की प्रदर्शनी लगाई जायेगी। 

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.