Thursday, October 16, 2025

भूकंपरोधी प्रशिक्षण में विभागांतर्गत आने वाली विषयों को बारीकी से समझें- कलेक्टर


आपदा प्रबंधन संस्थान गृह विभाग भोपाल के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश में भूकंपपूर्व तैयारी एवं क्षमतावर्धन कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय भूकंपरोधी संरचना निर्माण विषयक प्रशिक्षण का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित किया जा रहा है।


प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने इंजीनियर प्रतिभागियों को निर्देशित किया कि भूकंपरोधी संरचना निर्माण विषयक प्रशिक्षण को गंभीरता से लें और विभाग द्वारा बनाई जाने वाली संरचनाओं एवं भवनों के निर्माण के दौरान इन तकनीकियों का प्रयोग करें। भविष्य में उनके द्वारा जिले में बनाई जाने वाली संरचनाओं का निर्माण भूकंप प्रतिरोधी होंगी। उन्होंने रेट्रोफिटिंग के बारे में भी जानकारी ली। कार्यक्रम में आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल गृह विभाग से आए प्रशिक्षक एवं तकनीकी विशेषज्ञ श्री अभिषेक मिश्रा ने कहा कि आपदा कभी भी, कही भी, किसी भी रूप में आ सकती है आपदा के दौरान जागरूकता के अभाव में असमंजस एवं भय का वातावरण निर्मित हो जाता है, इस प्रकार की कार्यशालाएं आपदा के प्रभाव को कम करने में सहायक होती है। 


उन्होंने कहा कि भूकंप के दौरान सुरक्षित स्थान पर शरण लेने से चोट से बचा जा सकता है। दीवारों और खिड़़कियों से दूर रहने की सलाह देते हुए बताया कि भूकंप के समय हमें मजबूत मेज या टेबिल के नीचे छिपना चाहिए। भवनों के निर्माण में भूकंप प्रतिरोधी तकनीक का प्रयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रगति वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अन्टोनिया इक्का ने भी प्रक्षिणार्थियो को सम्बोंधित किया। कार्यक्रम में आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल से गृह विभाग से आए तकनीकी विशेषज्ञ श्री तुषार गोलाईत, ने भूकंप आपदा, सिस्मोलौजी, कारण एवं बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारियो से अवगत कराया। यह प्रशिक्षण 17 अक्टूबर 2025 तक अधिकारियों एवं कर्मचारियो को दिया जा रहा है।

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.