Thursday, October 16, 2025

दीपावली, शहर यातायात व्यवस्था, मंदसौर, 16 अक्टूबर से प्रभावी


दिवाली के पूर्व शहर के मुख्य बाजारों में ग्राहकों तथा वाहनों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए, ग्राहकों तथा व्यापारियों की सुविधा के लिए 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक निम्न व्यवस्था प्रभावशील रहेगी।


  1. कालिदास मार्ग, घंटाघर, सदर बाजार क्षेत्र में तीन पहिया, ऑटो रिक्शा तथा चार पहिया वाहन प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे । 
  2. व्यापारीगण की सुविधा और परिस्थितिअनुसार माल लाने ले जाने वाले छोटे पिकअप वाहन छोड़े जा सकते हैं । व्यापारीगण से अनुरोध है कि अपनी दुकान पर माल अनलोड सुबह 10 बजे से पूर्व अथवा रात्रि 9 बजे पश्यात करवाये । 
  3. भारत माता चौराहा, अर्जुन चाट दुकान, परंपरा ज्वेलर्स, शुक्ला चौक, जगतपुरा चौराहा, प्रतापगढ़ पुलिया, कालिका माता मंदिर आदि स्थानों से सदर बाजार, सम्राट मार्केट, कालिदास मार्ग की ओर जाने वाले तीन पहिया तथा चार पहिया वाहन डाइवर्ट किए जाएंगे । 
  4. पार्किंग- पार्किंग के लिए कालाखेत मैदान तथा प्रतापगढ़ पुलिया के पास खाली मैदान का प्रयोग करें। कृपया बड़े वाहनों का प्रयोग मुख्य बाजारों में न करें। कृपया दुकानों के सामने दो पहिया वाहन खड़े न करें । 
  5. मुख्य बाजार क्षेत्र में संलग्न मानचित्र के अनुसार ऑटो रिक्शा तथा चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा । 
  6. संपूर्ण शहर में ग्राहकों की विभिन्न दुकानों तक सुलभ पहुंच को ध्यान में रखते हुए समस्त बाजार क्षेत्र में दोपहिया वाहनों का आवागमन प्रतिदिन की भांति जारी रहेगा।

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.