Friday, October 31, 2025

आर्थिक तंगी से परेशान होकर मां ने की थी दो नवजात बेटों की हत्या

27 वर्षीय सपना ने आर्थिक तंगी ओर रिश्तेदारों के तानों से तंग आकर 22 सितंबर 2022 की रात अपने दो नवजात बेटों की गला दबाकर हत्या की वारदात की थी। 


5 सितंबर को 1250 अस्पताल में उसने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। 10 दिन बाद डिस्चार्ज होकर घर लौटी, लेकिन 22 सितंबर की रात ससुरालवालों को बताए बिना दोनों बेटों को लेकर घर से निकल गई। रवि शंकर नगर, हबीबगंज स्थित हनुमान मंदिर के पीछे खुले मैदान में दोनों बच्चों का गला दबाया और शव फेंक दिए।


इस अपराध के लिये मां सपना धाकड़ को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.