यदि आप नई स्किल्स सीख रहे है या सीखने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में ये 8 ऑनलाइन सर्टिफिकेशन आपकी करिअर ग्रोथ का साधन बन सकते हैं।
गूगल IT सपोर्ट प्रोफेशनल: यह सर्टिफिकेट कोर्स आईटी सपोर्ट और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन के लिए जरूरी स्किल सिखाता है। इसमें नेटवर्किग, डेटा सुरक्षा और ट्रबलशूटिंग शामिल हैं।
अवधि: 6 महिने
सिस्को(Cisco) नेटवर्क एसोसिएट: आईटी नेटवर्किग और सर्वर सेटअप में करिअर बनाने वालों के लिए यह जरूरी सर्टिफिकेट कोर्स है। इसमें नेटवर्क सिक्योरिटी और डेटा ट्रांसफर टेक्नोलॉजी सिखाई जाती है।
अवधि: 3 से 6 महीने
AWS सॉल्यूशंस आर्किटेक्ट: यह अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) का सर्टिफिकेट कोर्स है, जो क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर डिजाइन और सुरक्षा सिखाता है। क्लाउड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में यह सबसे ज्यादा मांग वाला सर्टिफिकेट है।
अवधि:4 से 6 महीने तक
Microsoft अजूर फंडामेंटल्स: यह माइक्रोसॉफ्ट की ओर से शुरू किया गया शुरूआती स्तर का क्लाउड कंप्युटिंग सर्टिफिकेट कोर्स है। इस कोर्स में उम्मीदवारों को डेटा स्टोरेज, नेटवर्किग, क्लाउड सेवाओं और सुरक्षा की बुनियादी समझ दी जाती है।
अवधि: 1 से 2 महीने
