साहित्यिक संस्था बनात शनिवार को भोपाल में अदीबी कॉन्फ्रेंस करेगी। इसमें महिलाओं से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी। कॉन्फ्रेंस में 8 राज्यों से 32 महिला लेखिकाएं शामिल होगी। इस दौरान उर्दू और महिला विषय से जुड़े शोधपत्र पढ़े जाएंगे। आधुनिक दौर के अदबी रूझानों पर भी विमर्श होगा। रात में 8 बजे से ऑल इंडिया मुशायरा आयोजित होगा।
यह आयोजन हमीदिया रोड स्थित एक होटल में होगा। इस आयोजन में हैदराबाद से कमर जमाली, प्रो. आमिना तहसीन, उदयपुर से प्रा. सरवत खान, उत्तराखंड से डॉ. अफशां मलिक, डॉ. नईमा जाफरी पाशा, दिल्ली से शबाना नजीर, भोपाल की डॉ. रजिया हामिद अपने विचार रखेगी।