Thursday, October 16, 2025

जंक फूड एवं पौष्टिक आहार पर परिचर्चा तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन


"8 वाँ राष्ट्रीय पोषण माह " अंतर्गत (17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025) गुरूवार को पटेल हाई स्कूल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जंक फूड पर जागरूकता, क्विज प्रतियोगिता, नुक्कड नाटक, पौष्टिक आहार पर चर्चा तथा पोक्सो अधिनियम पर बच्चों के साथ विषय विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की गयी।


कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती गिरिजा राजेश खटीक, श्रीमती दीप्ति कुलश्रेष्ठ न्यूट्रीशनल इंटरनेशनल,श्रीमती लक्ष्मी कुशवाहा, विशेषज्ञ, प्राचार्य एवं श्री अखिलेश चंद्र चतुर्वेदी परियोजना अधिकारी बाणगंगा, सेक्टर पर्यवेक्षक, सहारा साक्षरता से श्री शिवराज कुशवाहा एवं उनकी टीम सहित 90 बच्चे उपस्थित थे। एफ पी ए आई संस्था की डॉक्टर स्मिता जैन की टीम द्वारा 75 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई एवं 5 स्वस्थ्य बालिकाओं/ बालकों को मैं हूँ लाली नाम से विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया।


कार्यक्रम में पोषण आहार के सम्बन्ध में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सही जवाब देने वाले 15 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही जागरण लेक सिटी विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा जंक फूड एवं पौष्टिक आहार के संबंध में रोचक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। श्रीमती लक्ष्मी कुशवाहा द्वारा पोक्सो एक्ट पर बच्चों से चर्चा की गई एवं उन्हें गुड टच एवं बैड टच के बारे में बताया गया तथा यह कहा गया कि जब भी कोई इस तरह की छेड़छाड़ या कोई समस्या होती है तो अपनी चुप्पी को तोड़े और अपने अभिभावक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, अशासकीय संस्था के सदस्यों या 1098 पर फोन करके सूचना दें।


श्रीमती दीप्ति कुलश्रेष्ठ द्वारा बच्चों के साथ रोचक अंदाज में पौष्टिक आहार एवं जंक फूड पर विस्तृत चर्चा कर बच्चों को शपथ दिलाई गई एवं अपने खानपान के व्यवहार में परिवर्तन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा टेक होम राशन से बने स्वादिष्ट व्यंजन के साथ-साथ श्री अन्न से बने व्यंजन जिसमें ज्वार, बाजरा, मक्का ,कोदो, कुटकी एवं अन्य मोटे अनाज से बने 100 से ज्यादा पौष्टिक व्यंजनों जिसमें बिस्किट, मीठे खुरमे, हलुआ, खिचड़ी, मिठाई, लड्डू, बाजरे की खीर जैसे व्यंजन बनाए गए थे,एवं बच्चों को तथा उपस्थित हितग्राहियों को उसके फायदे से अवगत भी कराया गया ।पोषण माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली 35 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को परियोजना कार्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया।


कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में सहारा साक्षरता संस्था से श्री शिवराज कुशवाहा एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती उषा शर्मा, श्रीमती नीलम शर्मा, श्रीमती चंद्रावती,श्रीमती नीलोफर अली एवं सपना साहू उपस्थित थी।

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.