कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार दीपावली पर्व को पर्यावरण-अनुकूल तरीके से मनाने के संदेश के साथ जिले की शासकीय एवं अशासकीय हाईस्कूल हायर सेकेन्ड्री शालाओं में गुरूवार को ‘‘इको-फ्रेंडली दीपावली’’ अंतर्गत मिट्टी के दीये बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।यह अनूठी पहल जिला पंचायत सीईओ श्री सृजन वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित रही। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वदेशी और पर्यावरण हितैषी उत्पादों के उपयोग के प्रति जागरूक करना है।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।बच्चों ने अपने नन्हे हाथों सेे मिट्टी को आकार दिया और अपनी कल्पना को साकार करते हुए एक से बढ़कर एक सुंदर और कलात्मक दीये बनाए। इस दौरान विद्यालय में रचनात्मकता और कलात्मकता का माहौल देखने को मिला।प्रतियोगिता में रचनात्मकता, फिनिशिंग और मौलिकता के आधार पर, सबसे सुंदर दीये बनाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता ने न केवल विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि उन्हें प्रदूषण रहित दीपावली मनाने के लिए भी प्रेरित किया।इसी कड़ी में ग्राम पंचायत जैसिंगपुरा, जैनाबाद में दीपावली के शुभ अवसर पर जरूरतमंद बच्चों एवं महिलाओं को मिट्टी के दीये एवं फुलझड़िया पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त कागज के पैकेट में भेंट की गयी।
