किराना दुकान से सामान लेकर लौट रही नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी मनोज यादव को विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) कुमुदिनी पटेल ने 5 साल की सजा सुनाई है।
घटना 15 फरवरी 2020 की जहांगीराबाद की है। पीड़िता ने बताया कि वो घटना रात करीब 10 बजे घर के पास किराना की दुकान पर अकेली तेल लेने गई थी। दुकान से तेल लेकर वापस आ रही थी तब आरोपी ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ा था और खींचकर सुनसान जगह पर ले गया था। यहां आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकत की थी।
