मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में विदेशी पर्यटकों का पुनःआगमन हुआ है मध्य पर्यटन विकास निगम द्वारा दिनांक 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक भोपाल में ट्रेवल मार्ट का आयोजन किया जा रहा है जिसमे विविध देशों के अतिथियों को आमंत्रित किया गया है जिसमें फ्रांस,यूके,थाईलैंड, फिनलैंड, आदि देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत आमंत्रित अतिथियों को मध्य प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाना है। इसी तारतम्य में आज विदेशी अतिथियों का पचमढ़ी में आगमन हुआ। मध्य प्रदेश पर्यटन पचमढ़ी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री ए यू खान, ग्लेन व्यू प्रबंधक आलोक सक्सेना, नीलांबर स्काईलाइन प्रबंधक अनिल राय, हाइलैंड प्रबंधक संदीप वघेला, अमलतास प्रबंधक कु. ज्योति जैसवाल द्वारा होटल ग्लेनव्यू में अतिथियों का स्थानीय आदिवासी संगीत व नृत्य के साथ तुलसी माला, पुष्प गुच्छ से भव्य स्वागत सत्कार किया गया।
अतिथियों को पचमढ़ी के पर्यटन स्थल बायसन लॉज, धूपगढ़, बी फाल, महादेव मंदिर, जटा शंकर, पांडव गुफा एवं पर्यटक गाँव आदि का भ्रमण कराया, साथ ही पर्यटन निगम की इकाई चंपक बंगला, नीलाम्बर स्काइलाइन, अमलतास, सतपुड़ा रिट्रीट, होटल हाइलैंड, रॉक एंड मैनर, देवदारु-कर्णिकार बंगला का भी भ्रमण कराया गया,सभी इकाइयों में अतिथियों का भारतीय परंपरानुसार तुलसी माला व पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया एवं स्थानीय स्वादिष्ट व्यंजनों को परोसा जा रहा है। पर्यटन निगम पचमढ़ी की इकाइयों में हुए स्वागत व प्रदाय की जा रही सेवायों से विदेशी पर्यटक बेहद आनंदित हैं एवं सुखद अनुभूति कर रहे हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री खान द्वारा बताया गया कि विगत वर्षों में पचमढ़ी में विदेशी पर्यटक का आगमन कम हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए पर्यटन निगम द्वारा विदेशी पर्यटकों को मध्य प्रदेश में आमंत्रित किया गया है ताकि पचमढ़ी के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों में विदेशी पर्यटको के आगमन में वृद्धि हो व प्रदेश के पर्यटन स्थलों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल सके। विदेशी अतिथियों द्वारा मध्य प्रदेश पर्यटन द्वारा प्रदाय की जा रही सेवाओं की बेहद सराहना की गई व पर्यटन निगम परिवार को धन्यवाद दिया गया।