पल्स पोलियो अभियान के प्रति आमजन में जागरूकता लाने हेतु आज प्रातः 09:30 बजे जिला चिकित्सालय परिसर मंदसौर से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी. एस. चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में डॉ. सुरेश सोलंकी, जिला टीकाकरण अधिकारी, शासकीय नर्सिंग कॉलेज एवं मिरेकल नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएँ, उषा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं चिकित्सक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने जिले के नागरिकों से अपील की कि वे अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर अवश्य लेकर जाएँ और पोलियो की दो बूंद पिलाकर देश को पोलियो मुक्त बनाने में योगदान दें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी. एस. चौहान ने बताया कि जिले में 0 से 5 वर्ष तक के 1,58,378 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 1200 बूथ, 12 मोबाइल टीम तथा 34 ट्रांजिट टीम गठित की गई हैं। यह टीमें 12 अक्टूबर 2025 को बूथ पर तथा 13 और 14 अक्टूबर 2025 को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे। पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ 12 अक्टूबर 2025 को प्रातः 9:30 बजे जिला चिकित्सालय परिसर, मंदसौर से किया जाएगा।