Saturday, October 11, 2025

पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता के साथ महाविद्यालयीन स्तर ”युवा उत्सव 2025-26“ का हुआ समापन


शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में अन्तर कक्षा महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव के समापन अवसर पर आयोेजित कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. कविता भदौरिया ने माँ सरस्वती का पूजन एवं माल्यार्पण कर छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए शुभाशीष दिया और कहा कि आपने अपनी प्रतिभा और कला के विभिन्न कौशल का प्रदर्शन महाविद्यालय स्तर पर किया है उसी तरह अगले स्तर पर भी मेहनत से जिला लेवल पर भी आप शानदार प्रदर्शन करें। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप अपनी लगन और उर्जा से महाविद्यालय का नाम और ऊँचा करेंगी। इन्ही शुभकानाओं के साथ छात्राओं को अगले स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहित किया गया।


 युवा उत्सव प्रभारी प्रो. सीमा नाईक ने कहा कि छात्राओं की सक्रिय भागीदारी और उत्कृष्ट प्रस्तुति ने हम सभी का मन गर्व से भर दिया है। आपने न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास का भी अद्भूत उदाहरण प्रस्तुत किया है। आप सभी को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ। महाविद्यालय में युवा उत्सव के तहत तीसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएँ हुई, जिसमें रंगोली, व्यग्य चित्र, स्पोट पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग, कोलाज एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय ज्ञान परंपरा का समावेश करते हुए किया गया। रंगोली विधा में छात्राओं ने भारतीय ज्ञान परंपरा का संदेश देते हुए माँ यशोदा और कृष्ण के वात्सल्य चित्रण किया और गुरू शिष्य परंपरा पर आधारित रंगोली बनाई गई। वही पोस्टर निर्माण में भारतीय संस्कृति,पर आधारित संस्कृति का प्रदर्शित करते हुए प्राचीन स्मारको को दर्शाया गया। क्ले मॉडलिंग में गुरू द्रोणाचार्य की प्रतिमा दर्शाई गई। आज की विधाओं के निर्णायक के रूप में श्रीमती पूजा शर्मा, श्रीमती साधना जोशी एवं श्रीमती चंचल शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी डॉ. इन्दु डावर एवं सहयोगी टीम प्रो. दीपाली निगम, प्रो. प्रियंका शर्मा, प्रो. आयुषी व्यास, प्रो. पवन कुमार सिंह, डॉ. राकेश ठाकरे, प्रो. दीपाली निगम, प्रो. सोनाली जोशी, प्रो. गनबाई डावर, प्रो. प्रियंका शर्मा, प्रो. प्रियंका शाह एवं अमृता यादव प्रो. मनोज डुडवे, समस्त छात्राएँ एवं महाविद्यालयीन परिवार उपस्थित रहा। महाविद्यालय की आज की विधाओं की स्थिति निम्न रही रंगोली में कु. नंदिता सेन प्रथम स्थान पर, कु. चेताली पाटीदार द्वितीय स्थान पर, कु. लक्ष्मी कन्नौजे, तृतीय स्थान पर रही । इसी प्रकार पोस्टर निर्माण में कु. ममता पंचोले प्रथम स्थान पर, कु. शीतल अलावा द्वितीय स्थान पर, कु. प्रमिला सोलंकी तृतीय स्थानपर, क्ले मॉडलिंग में कु. आमना आर्य प्रथम स्थान पर, कु. पूजा आर्य द्वितीय स्थान पर, स्पॉट पेंटिंग में कु. चेताली पाटीदार प्रथम स्थान, कु. पायल मालवीया द्वितीय स्थान पर रही है।

Disclaimer : The content on this site is used under fair use for non-commercial, educational and awareness purposes only. All rights, including copyright, belong to the original owner, and we do not claim ownership of the content.